देहरादून, 18 अप्रैल 2025, शुक्रवार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपराध और अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस और प्रशासन को कड़ा संदेश दिया है। देहरादून में गुरुवार देर रात तक चली एक मैराथन बैठक में सीएम ने विदेशी घुसपैठियों, ड्रग्स माफिया, साइबर अपराध और पुलिस की कार्यशैली पर सख्त निर्देश जारी किए। यह बैठक पुलिस मुख्यालय में तीन घंटे से अधिक समय तक चली, जिसमें डीजीपी से लेकर सभी एसएसपी और एसपी ने हिस्सा लिया।
घुसपैठियों और फर्जी दस्तावेजों पर नकेल
सीएम धामी ने फर्जी आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों के आधार पर राज्य में रह रहे विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई का आदेश दिया। उन्होंने ऐसे लोगों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में मदद करने वालों पर भी सख्ती बरतने की हिदायत दी। धामी ने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड की शांतिपूर्ण छवि का दुरुपयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
ड्रग्स माफिया और साइबर क्राइम पर सख्ती
ड्रग्स माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश देते हुए सीएम ने पुलिस को राज्यवासियों का भरोसा बनाए रखने की सलाह दी। साइबर अपराधों में देरी से FIR दर्ज होने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने तत्काल कार्रवाई और जन जागरूकता अभियान चलाने के आदेश दिए। साथ ही, साइबर क्राइम से जुड़ी अब तक की कार्रवाइयों की विस्तृत रिपोर्ट तलब की।
पुलिस की कार्यशैली में सुधार
सीएम ने पुलिस को जनता के प्रति मित्रवत रवैया अपनाने और अपराधियों में खौफ पैदा करने का संतुलन बनाए रखने को कहा। थानों में जनसुनवाई शुरू करने, पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय सुविधाएं विकसित करने और थानों के आधुनिकीकरण को तेज करने के निर्देश दिए गए। अगर कोई पुलिसकर्मी जमीन विवाद जैसे अवैध कार्यों में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ तुरंत कठोर कार्रवाई होगी।
कैंची धाम और पर्यटन पर विशेष ध्यान
नैनीताल के कैंची धाम में ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सीएम ने 10 दिनों के भीतर हेलीपैड तैयार करने का आदेश दिया। उन्होंने स्वयं 10 दिन बाद हेलीपैड का दौरा करने की बात कही। साथ ही, पर्यटन सीजन को देखते हुए अस्थायी पार्किंग और शटल सेवा शुरू करने के लिए परिवहन विभाग के साथ तत्काल बैठक करने को कहा। धामी ने ट्रैफिक और पार्किंग मॉडल को इतना बेहतर बनाने की बात कही कि इसे अन्य राज्य भी अपनाएं।
सीसीटीवी और फोरेंसिक लैब पर जोर
प्रदेश में सीसीटीवी की स्थिति का जायजा लेते हुए सीएम ने इसकी आवश्यकता का आकलन कर जल्द रिपोर्ट पेश करने को कहा। साथ ही, ऊधमसिंह नगर में प्रस्तावित फोरेंसिक लैब के लिए भारत सरकार से समन्वय करने के निर्देश दिए।
चारधाम यात्रा और डेटा संग्रह
चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए सीएम ने यात्रियों और अन्य डेटा का व्यवस्थित संग्रह करने का आदेश दिया। उन्होंने प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जानकारी के लिए डिस्प्ले बोर्ड और एसएमएस सिस्टम शुरू करने की बात कही।
पुलिस को जनता के करीब लाने की पहल
धामी ने सभी एसएसपी और एसपी से उनके द्वारा गोद लिए गए थानों की प्रगति की जानकारी ली और निरंतर सुधार की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पुलिस को अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव लाकर जनता से संवाद बढ़ाना होगा।
बैठक में कौन-कौन शामिल?
बैठक में सचिव गृह शैलेश बगौली, डीजीपी दीपम सेठ सहित सभी जिलों के एसएसपी और एसपी मौजूद रहे। यह बैठक उत्तराखंड पुलिस और प्रशासन के लिए एक रोडमैप की तरह रही, जिसमें सीएम धामी ने अपराधमुक्त और जन-केंद्रित शासन का स्पष्ट संदेश दिया। उत्तराखंड की शांतिपूर्ण पहचान को बरकरार रखने और अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए सीएम धामी का यह सख्त रुख निश्चित रूप से राज्य में एक नया बदलाव लाएगा।