नई दिल्ली, 9 फरवरी 2025, रविवार। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने आज, रविवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद उपराज्यपाल ने दिल्ली विधानसभा को भंग करने की अधिसूचना जारी कर दी है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर 26 साल बाद सत्ता में वापसी की है। जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई। आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट पर अपनी और पार्टी की लाज बचाते हुए जोरदार जीत दर्ज की है।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी की सातवीं विधानसभा को भंग करने की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम, 1991 की धारा 6 की उपधारा (2) (बी) द्वारा मुझे प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, मैं, विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली के उपराज्यपाल, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातवीं विधानसभा को 08 फरवरी, 2025 से भंग करता हूं।”