ऋषि सुनक जब से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं, दुनिया भर में भारत की चर्चा बढ़ गई है। हालांकि, अब सुनक की कोर टीम में शामिल होकर प्रज्जव पांडेय ने बिहार के सीवान का नाम एक बार फिर से रोशन कर दिया है। 16 साल की उम्र में कंजर्वेटिव पार्टी की सदस्यता लेने वाले प्रज्वल पांडेय को ऋषि सुनक ने अपनी कोर टीम शामिल किया है। वह करीब एक दशक से ब्रिटेन में रह रहे हैं।
कंजर्वेटिव पार्टी के मुख्य अभियान टीम में हुए थे शामिल
2019 में 16 साल की उम्र में ही कंजर्वेटिव पार्टी की सदस्यता लेने वाले प्रज्वल ऋषि सुनक के मुख्य अभियान टीम का हिस्सा थे। अगस्त, 2022 में जब सुनक प्रधानमंत्री पद के चुनावों में उतरे तो पार्टी की ओर से प्रज्वल को मुख्य अभियान टीम में शामिल किया गया। अब जब सुनक प्रधानमंत्री बन चुके हैं तो उन्हें कोर टीम में जगह मिली है।
रक्षा विभाग में तैनात हैं पिता
प्रज्वल पांडेय के पिता राजेश पांडेय ब्रिटेन में ही रक्षा सेवा में कार्यरत हैं। वहीं उनकी मां मनीषा शिक्षिका हैं। प्रज्वल की बहन प्रांजल पांडेय कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। प्रज्वल के चाचा अमित पांडेय का कहना है कि वह बचपन से ही मेधावी रहे हैं।
झारखंड में नौकरी करते हैं प्रज्वल के दादा
प्रज्जल के दादा बागीश दत्त पांडेय नौकरी के सिलसिले में झारखंड के सिंदरी में रहते हैं। जबकि, वह मूल रूप से सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के जामापुर के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रज्वल अपने माता-पिता के साथ करीब एक दशक से ब्रिटेन में रहते हैं। इनके परिवार के लोगों का अक्सर जामापुर आना-जाना रहता है।