गुवाहाटी, केंद्रीय रेल एवं सूचना मंत्री अश्विनी वैष्णव ने असम के हर जिले को रेल परिचालन से जोड़ने और रेल संपर्क को बेहतर बनाने के लिए शुक्रवार को गुवाहाटी में तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ओर से निर्मित तेतेलिया स्टेशन यार्ड पर एक नया ओवरब्रिज (आरओबी) गुवाहाटी से राष्ट्र को समर्पित किया।
इस अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा और विदेश एवं कपड़ा राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा गुवाहाटी के रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे।
नई ट्रेनों से क्षेत्रीय संपर्क को मिलेगा बढ़ावा
गुवाहाटी से शुरू की गईं ट्रेनों में ट्रेन संख्या 55818/55817 (गुवाहाटी-न्यू बोंगाईगांव–गुवाहाटी) दैनिक यात्रियों के लिए पैसेंजर ट्रेन है। ट्रेन संख्या 15911/15912 (तिनसुकिया–नाहरलागुन–तिनसुकिया) त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस यानी सप्ताह में तीन दिन चलाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन है। ट्रेन संख्या 12047/12048 (गुवाहाटी–उत्तर लखीमपुर–गुवाहाटी) द्वि-साप्ताहिक यानी सप्ताह में दो दिन चलाने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस है। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि इन सेवाओं से क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। असम और पड़ोसी इलाकों में यात्रियों के लिए आवागमन के विकल्पों में सुधार होने की उम्मीद है।
72 करोड़ से बना ओवरब्रिज भी किया समर्पित
इसके अलावा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ओर से तेतेलिया स्टेशन यार्ड में बनाए गए ओवरब्रिज से लोगों का आवागमन आसान होगा। ये ओवरब्रिज लोगों की दिनचर्या को बेहद सुरक्षित, सुविधाजनक और आसान बनाएगा । आरओबी (संख्या 59ए) का निर्माण पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा तेतेलिया स्टेशन यार्ड में लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या एसटी-22 पर 72 करोड़ रुपये की लागत से किया गया था।