राहुल का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

0
201

बहन व मां का रो रो का हुआ बुरा हाल हुए बेहोश

रायबरेली।जगतपुर थाना क्षेत्र के कूड गांव के रहने वाले राहुल को मारपीट कर मरणासन्न कर दिया जिसके बाद उनकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । मां की तहरीर के आधार पर एक नामजद व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत हुआ है।
कूड गांव के रहने वाले राहुल को रेलवे फाटक लक्ष्मणपुर के पास संदीप व उसके चार अन्य अज्ञात साथियों ने लाठी डंडों से पीट कर मरणासन्न कर दिया था‌। वहीं परिजनों द्वारा उसकी हालत बिगड़ने पर जगतपुर सीएचसी ले गए यहां पर हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया था। जहां पर इलाज के दौरान राहुल ने दम तोड़ दिया इसके बाद उसकी मां लाली ने थाने में तहरीर देकर संदीप निवासी कुमेदान का पुरवा व चार अन्य अज्ञात साथियों को नाम जद किया वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।पोस्टमार्टम के बाद जैसे शव घर पहुंच गांव में कोहराम मच गया मृतक की मां लाली बहन आचल पूनम भाई अजय अतुल का रो रो के बुरा हाल है।। मृतक ईट भट्टे पर रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक का बड़ा भाई राम गुलाम गुजरात शहर में रहकर दैनिक मजदूरी कर रहा है। घर न पहुंचने पर राहुल का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा। सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौहार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान मिले हैं तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछ -ताछ की जा रही है जल्द सभी आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here