दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बड़ा एलान किया है कि कोरोना के कारण जिन बच्चों ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है उन्हें और वो बुजुर्ग जिन्होंने अपने जवान बच्चों को खो दिया है उनकी आर्थिक सहायता दिल्ली सरकार करेगी।
केजरीवाल ने कहा, इतने मायूसी के माहौल में, मैं आपको एक सुखद खबर देना चाहता हूं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में साढ़े आठ हजार कोरोना के मामले आए हैं। 24 घंटे में संक्रमण दर 12% रह गई है। दिल्ली में अब काफी कम लोग बीमार पड़ रहे हैं। मरीज कम होने के साथ अस्पतालों में बेड भी खाली हो रहे हैं।
पिछले कई दिनों से दिल्ली में बहुत ज्यादा केस आ रहे थे। 30 अप्रैल को तो 28 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए थे। लेकिन अब दिल्ली में काफी कम लोग बीमार पड़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के अस्पतालों से 3000 मरीज कम हो गए हैं। यानी 3000 बेड खाली हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि हालांकि ये बात देखने में आई है कि आईसीयू के बेड अब भी भरे हुए हैं। इसका मतलब है कि गंभीर मरीजों की संख्या अभी कम नहीं हुई है। हम इस दिशा में भी काम कर कर रहे हैं। लगभग 1200 आईसीयू बेड बनकर तैयार हो गए हैं जो आज-कल में चालू हो जाएंगे।
दिल्ली में जो केस कम हो रहे हैं इसमें हर दिल्लीवाले का बहुत ज्यादा सहयोग रहा है। हमने दिल्ली में बहुत कड़ा लॉकडाउन लगाया और सभी दिल्लीवालों ने इसमें पूरा सहयोग दिया। सब बात कर रहे हैं कि दिल्ली के लोगों ने इतने कम समय में कोरोना के केस कम कैसे कर लिए। लेकिन ये लड़ाई अभी जारी है। अभी भी 8500 केस आए हैं इन्हें जीरो तक ले जाना है।
उन्होंने कहा कि अगर इस वक्त हम ढीले पड़ गए तो ये केस फिर से बढ़ सकते हैं तो ऐसे वक्त में हमें ढिलाई नहीं करनी है।