एक ओर दुनिया भर में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर कम होने के बाद भीड़ पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है। आगामी दिनों में क्रिसमस और नववर्ष कार्यक्रमों का आयोजन भी होने वाला है लेकिन अगर संक्रमण के मामले बढ़ते हैं तो इन कार्यक्रमों पर रोक लगाई जा सकती है। महाराष्ट्र में दो दिन के लिए धारा 144 लागू होने के बाद दिल्ली में ओमिक्रॉन को लेकर एहतियात से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली सरकार क्रिसमस, नववर्ष कार्यक्रमों पर रोक लगा सकती है।
सोमवार को सीएम ने स्पष्ट किया कि वर्तमान हालात को देखते हुए दिल्ली संक्रमण के खतरे से बाहर है लेकिन स्थिति में किसी भी तरह का बदलाव आता है तो कार्यक्रमों पर रोक लगाई जा सकती है। सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और वह इस मुद्दे पर लगातार विशेषज्ञों से संपर्क बनाए हुए हैं। अभी तक दिल्ली में ओमिक्रॉन के दो ही मामले सामने आए हैं और इनमें से एक ठीक होकर अपने घर भी जा चुका है।