होशियारपुर जिले के गांव आनंदगढ़ स्थित विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दस्तक दी है। मंगलवार शाम करीब 7 बजे बाय रोड ही वह अपने परिवार के साथ होशियारपुर पहुंचे थे।
30 से 35 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल आज यानी बुधवार को मेडिटेशन सेंटर पहुंचे हैं। रात को वह अपने परिवार के साथ चौहाल में नेचर हट में रुके थे। वह होशियारपुर से सीधे चौहाल ही पहुंचे। लगभग 30 से 35 गाड़ियों का काफिला सीधे चौहाल ही पहुंचा।
उनके काफिले में जिला प्रशासन की भी कुछ गाड़ियां थीं। इस बार वह अपने परिवार से साथ ध्यान लगाने के लिए आए हैं।
15 मार्च तक साधना करेंगे अरविंद केजरीवाल
जानकारी के अनुसार उनका व उनके परिवार का यहां पर साधना के लिए दस दिन यानी 15 मार्च तक का प्रवास होगा। पहले सबको उम्मीद थी की वह मंगलवार सायं को ही सीधे अपने परिवार सहित आनंदगढ़ सेंटर में ही पहुंचेगे, लेकिन वह मंगलवार रात को चौहाल ही रुके।
बता दें कि इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल इस सेंटर में आ चुके हैं, तब वह चौहाल नहीं गए थे और उस दौरान भी वह दस दिन तक इसी सेंटर में रूके थे। तब वह दिल्ली के मुख्यमंत्री थे।
सीएम भगवंत मान भी पहुंच सकते हैं होशियारपुर
शेड्यूल के मुताबिक आज सुबह छह बजे से ही केजरीवाल की दिनचर्या शुरू हो चुकी है। भले ही यह प्रवास उनका निजी है, लेकिन फिर भी प्रशासन इसका पूरा प्रबंध करने लिए दौड़ धूप कर रहा है। क्योंकि उम्मीद है कि उनके इस साधना प्रवास के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होशियारपुर में दस्तक दें सकते हैं। पिछली बार जब अरविंद केजरीवाल होशियारपुर मेडीटेशन सेंटर में आए थे, तो भगवंत मान भी होशियारपुर में ही रूके थे। जहां भगवंत मान होशियारपुर के गांव चौहाल में बने नेचर हट में रुके थे, वहां इस बार अरविंद केजरीवाल पहुंचे हैं। इससे पहले वह अपने प्रवास के दौरान गांव आनंदगढ़ स्थित विपश्यना मेडिटेशन सेंटर ध्यान लगा रहे थे।