बांग्लादेश में हिंदू संत की गिरफ्तारी: हिंदूवादी संगठनों का विरोध

0
206
आगरा, 30 नवंबर 2024, शनिवार। बांग्लादेश में हिंदू संत और इस्कॉन पुंडरीक धाम के महंत चिन्मय कृष्ण दास को जेल भेजे जाने के बाद पूरे देश में रोष व्याप्त है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बांग्लादेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग कर रहे हैं।
बांग्लादेश की पुलिस ने महंत चिन्मय कृष्ण दास पर राजद्रोह का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। मंगलवार को उनकी जमानत को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया। हिंदू संत की गिरफ्तारी के खिलाफ बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दू समुदाय के लोग सड़क पर उतर गये हैं और उन्हें जेल भेजने का विरोध कर रहे हैं।
ब्रज प्रांत संयोजक बजरंग दल दिग्विजय नाथ तिवारी का कहना है कि चिन्मय कृष्ण दास महाराज बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के प्रमुख हैं और सनातन जागरण मंच के प्रवक्ता भी हैं। वह लंबे समय से बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यक समुदाय के हित के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि अगर भारत सरकार इस मामले में बांग्लादेश से वार्ता कर हस्तक्षेप नहीं करेगी तो हिंदूवादी सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here