नई दिल्ली, 15 दिसंबर 2024, रविवार। अनुराग ठाकुर की शानदार शतकीय पारी ने लोकसभा स्पीकर एकादश को रविवार को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में सांसदों के बीच खेले गए मैत्री मैच में राज्यसभा चेयरमैन एकादश की टीम को हराने में मदद की। इस मैच में क्रिकेट के मैदान पर दोनों सदनों के सदस्य आमने-सामने थे। इस मैत्री मैच का उद्देश्य टीबी के प्रति जागरुकता फैलाना था। अनुराग ठाकुर की शतकीय पारी ने लोकसभा स्पीकर एकादश को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह मैच सांसदों के बीच एकता और सौहार्द का प्रतीक था।
दोनों सदनों के चुनिंदा सदस्यों ने एक दिलचस्प क्रिकेट मैच में हिस्सा लिया, जिसका नाम टीबी फ्री इंडिया एवेरनेस क्रिकेट मैच था। इस मैच में लोकसभा स्पीकर एकादश और राज्यसभा चेयरमैन एकादश के बीच मुकाबला हुआ। लोकसभा स्पीकर एकादश की कमान पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने संभाली, जबकि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू राज्यसभा चेयरमैन एकादश की अगुवाई कर रहे थे। इस मैच के दौरान सांसदों ने काफी मस्ती की और मैच का आनंद उठाया। यह मैच टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया गया था।
अनुराग ठाकुर की कप्तानी में लोकसभा स्पीकर एकादश ने राज्यसभा चेयरमैन एकादश को 73 रनों से हराया। अनुराग ठाकुर ने इस मैच में 111 रन बनाकर अपनी कप्तानी पारी खेली। इस मैच में कई सांसदों ने अपनी प्रतिभा दिखाई और पुरस्कार जीते। भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे को सर्वश्रेष्ठ फील्डर, जबकि कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मिला। इसके अलावा, भाजपा सांसद मनोज तिवारी को सुपर कैच का अवॉर्ड मिला। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी इस मैच में बल्लेबाजी में हाथ आजमाए। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि फिटनेस का संदेश पूरे देश में फैलेगा। राघव चड्डा ने कहा कि यह अच्छी पहल है और इस मैच के जरिए इस मुद्दे की जागरूकता देश के कोने-कोने तक पहुंचेगी।