अंता(बारां) जिले के अंता के समीप रायपुरिया गांव में बोरिंग से तैलीय तरल पदार्थ निकलने से हड़कंप मच गया। खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसको लेकर ग्रामीण अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। कुछ लोग तरल तैलीय पदार्थ को डीजल जैसा भी बता रहे हैं। मोहम्मद नोशाद निवासी रायपुरिया के घर में लगी बोरिंग में दो दिन से लगातार निकल रहे तरल तैलीय पदार्थ से गांव वासी अचंभित हैं।
स्थानीय निवासी राजेन्द्र सिंह नागदा ने बताया कि इस बोरिंग में दो दिन से लगातार तरल तैलीय पदार्थ निकल रहा है, जिसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग मान रहे हैं कि कहीं कोई तेल लाइन का रिसाव तो नहीं है, जिसका कुछ अंश यहां पानी के साथ बाहर आ रहा है। ये पदार्थ क्या है इसका किसी को कुछ पता नहीं है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा की क्या पदार्थ निकल रहा है।