बरेली, 14 दिसंबर 2024, शनिवार। यूपी में एक और अतुल सुभाष जैसा मामला सामने आया है। शिवम सक्सेना, सेल टैक्स ऑफिसर के बेटे, ने अपनी दर्दनाक दास्तान सुनाई है। उनकी शादी 2019 में नैनीताल की सिद्धि सक्सेना से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही सिद्धि मायके चली गई और 20 लाख रुपये की डिमांड करने लगी।
शिवम के परिवार ने डिमांड पूरी नहीं की, जिसके बाद सिद्धि के परिवार ने शिवम और उनके परिवार पर रेप सहित 8 मुकदमे लाद दिए। पुलिस ने सभी मामलों में FR लगा दी, लेकिन सिद्धि का परिवार कोर्ट से सभी मामलों की री–इन्वेस्टिगेट करवा दे रहा है। इससे शिवम और उनका परिवार बार-बार कोर्ट में तारीख पर जा रहा है, जिससे शिवम की नौकरी छूट गई है और पूरा परिवार डिप्रेशन में है।
शिवम ने अपनी दर्दनाक दास्तान सुनाई है और कहा है कि वह अपने परिवार के साथ इस मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वह न्याय की उम्मीद में हैं और आशा करते हैं कि जल्द ही उन्हें न्याय मिलेगा।