N/A
Total Visitor
31.3 C
Delhi
Wednesday, July 16, 2025

अनिता चौधरी की आलोक अजय से तीखी बातचीत: वोटर लिस्ट विवाद पर बीजेपी का विपक्ष पर वार, ‘रोहिंग्या-बांग्लादेशी’ कार्ड से गरमाया बिहार का सियासी रण

नई दिल्ली, 16 जुलाई 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं, और इस बार वोटर लिस्ट का मुद्दा सियासी गलियारों में हंगामा मचा रहा है। चुनाव आयोग के आंकड़ों ने विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच तीखी नोकझोंक को जन्म दिया है। इस मुद्दे पर वरिष्ठ पत्रकार अनिता चौधरी ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक अजय से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कई सनसनीखेज दावे किए।

वोटर लिस्ट में ‘विदेशी’ नाम: बीजेपी का पलटवार

चुनाव आयोग के आंशिक आंकड़ों में चौंकाने वाली बात सामने आई है कि लाखों ऐसे लोग वोटर लिस्ट में शामिल हैं, जो या तो इस दुनिया में नहीं हैं, या बिहार से पलायन कर चुके हैं, या फिर बिहार के नागरिक ही नहीं हैं। इस पर आलोक अजय ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, “ये लोग न सिर्फ बिहार के, बल्कि देश के भी नागरिक नहीं हैं। ये बांग्लादेशी, रोहिंग्या और नेपाली हैं।” उन्होंने विपक्ष पर विदेशियों के सहारे चुनाव लड़ने का आरोप लगाया और तंज कसते हुए पूछा, “क्या राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इनके लिए बिहार बंद करेंगे? क्या राहुल अपनी नानी के घर इटली से और लोग इम्पोर्ट करेंगे?”

आलोक अजय ने विपक्ष की हताशा पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी हार की आहट उन्हें बेचैन कर रही है। उन्होंने विपक्ष के पुराने राग—ईवीएम और अब वोटर लिस्ट—पर सवाल उठाने को उनकी नाकामी का सबूत बताया। उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने भी चुनाव आयोग को क्लीन चिट दी है। 28 तारीख को सुनवाई है, फिर ये नौटंकी क्यों?”

तेजस्वी पर तीखा हमला

विपक्षी नेता तेजस्वी यादव पर आलोक अजय ने जमकर तंज कसे। तेजस्वी के दावे कि बीजेपी के लोग चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ मिलकर वोटर लिस्ट बना रहे हैं, को खारिज करते हुए अजय ने कहा, “सभी दलों के प्रतिनिधि वोटर लिस्ट बनाने की प्रक्रिया में शामिल हैं, जिसमें तेजस्वी की पार्टी भी है।” उन्होंने तेजस्वी की शिक्षा पर तंज कसते हुए कहा, “नौवीं फेल व्यक्ति से आप क्या उम्मीद करेंगे? उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ चुकी है।” तेजस्वी के ‘दो गुजराती बिहार का भविष्य तय करेंगे’ वाले बयान पर अजय ने कहा, “ये मानसिक विक्षिप्तता का सबूत है।”

सहयोगी दलों और ममता पर भी निशाना

चुनाव आयोग के सर्वे को लेकर बीजेपी की सहयोगी पार्टी टीडीपी के नेता चंद्रबाबू नायडू की चिंता पर अजय ने कहा कि सभी को पर्याप्त समय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहार में भी सर्वे छह महीने पहले से शुरू हो चुका है। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सर्वे के खिलाफ नाराजगी पर अजय ने तंज कसा, “ममता ने बड़ी मेहनत से रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसाया है। ये उनकी ‘दुधारू गाय’ हैं, इनके हटने से तकलीफ तो होगी ही।”

बिहार में एनडीए की जीत का दावा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आलोक अजय आत्मविश्वास से भरे नजर आए। उन्होंने दावा किया, “2025 में एनडीए 225 सीटें जीतेगा।” उनके इस बयान से साफ है कि बीजेपी बिहार में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है।

बिहार का सियासी रण अब और रोचक हो चला है। वोटर लिस्ट का विवाद, विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच तीखी बयानबाजी, और चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल-जवाब ने माहौल को गर्म कर दिया है। आलोक अजय के तीखे तंज और विपक्ष पर सीधे हमले इस बात का संकेत हैं कि बिहार का चुनावी दंगल केवल वोटों का नहीं, बल्कि सियासी रणनीति और बयानों का भी होगा। अब देखना यह है कि मतदाता इस सियासी जंग में किसे विजयी बनाते हैं।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »