बॉलीवुड के झक्कास अभिनेता अनिल कपूर अपनी फिटनेस और अभिनय दोनों से लोगों के बीच चर्चा में बने रहते हैं।आज के समय में भी अनिल कपूर फिल्मों में इतने शानदार किरदार निभा रहे हैं कि हर कोई उनका दीवाना हो जा रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी वह अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अनिल इन दिनों जर्मनी में हैं और उन्होंने वहां से अपना एक बेहद शानदार वीडियो साझा किया है लेकिन उसके साथ उन्होंने जो कैप्शन में लिखा उससे उनके फैंस को चिंता हो गई।
दरअसल अनिल जर्मनी में अपनी एक पुरानी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं और उन्होंने बताया कि आज उनके इलाज का आखिरी दिन है।अब अनिल की बीमारी और सर्जरी की बात सुनकर फैंस काफी हैरान हो गए और उनसे सवाल भी पूछ रहे हैं।
बता दें कि अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वह लंबे काले कोट में काली टोपी पहने जर्मनी की सड़कों पर चलते नजर आ रहे हैं। इसे साझा करते हुए उन्होंने लिखा- ‘परफेक्ट वॉक इन स्नो, जर्मनी में आखिरी दिन, मैं डॉ मुलर से मिलकर आखिरी दिन अपना इलाज करवाने जा रहा हूं। उनके काम के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं’।
वीडियो को बैकग्राउंड में ‘फिर से उड़ चला’ गाजा बज रहा है और अनिल बर्फिली हवाओं में चलते नजर आ रहे हैं। उनके इलाज को लेकर सोनम कपूर की दोस्त और नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने उन्हें ऑल द बेस्ट कहा है और साथ ही कहा – अंकल हम आपके कंटेंट को कैसे तोड़ पाएंगे।
वहीं अनिल कपूर के इलाज की बात सुनकर कई फैंस ने चिंता जताई। एक ने पूछा- आपको क्या हो गया। तो वहीं एक ने लिखा- सर पिछले साल तो आपने बोला था कि डॉक्टर मुलर ने आपको पूरी तरह ठीक कर दिया है, मुझे उम्मीद है कि आप ठीक होंगे।
अनिल कपूर ने पिछले साल अपनी एक पोस्ट में बताया था कि वह अकिलिस टेंडन की समस्या से जूझ रहे हैं। दुनियाभर के डॉक्टर्स ने कहा था कि वह बिना सर्जरी के ठीक नहीं होंगे लेकिन डॉक्टर मुलर ने अपने जादूई टच से उन्हें बिना सर्जरी के ठीक कर दिया और अब वह भागने-दौड़ने जैसा सब कुछ कर सकते हैं।