इंदौर के बीएम कॉलेज की प्राचार्य को छात्र ने पेट्रोल डालकर जला दिया, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। विमुक्ता शर्मा कॉलेज के फॉर्मेसी डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल हैं। प्रशासन की लापरवाही से शिक्षा जगत के लोगों में आक्रोश है।
प्राचार्य कॉलेज से काम खत्म करके अपने घर के लिए निकल रही थीं। जैसे ही वे कार में बैठीं, छात्र ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। कोई कुछ समझ पाता इतनी देर में प्रिंसिपल को आग ने घेर लिया। आरोपी छात्र का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
देहात एसपी भगवत प्रसाद बिरदे ने बताया कि छात्र मार्कशीट न मिलने से नाराज था। प्रिंसिपल को आग लगाने के बाद वह खुद भी आत्महत्या करने तिंछाफॉल गया जहां उसे लोगों ने पकड़ा। वहां उसने खुद को भी आग लगा ली थी। छात्र उज्जैन के पास नागदा का रहने वाला है। वह सातवें सेमेस्टर में फेल हो गया था और इसके बाद उसने सातवें और आठवें सेमेस्टर की परीक्षा एक साथ दी थी। जुलाई 2022 में वह पास हो गया था लेकिन कॉलेज ने उसकी मार्कशीट रोक रखी थी जिसकी वजह से वह कॉलेज प्रबंधन से नाराज था।