सिद्धार्थनगर, 6 जनवरी 2025, सोमवार। सिद्धार्थनगर के चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम टेकनार में एक पत्नी ने अपने पति को पेड़ से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पत्नी का आरोप है कि पति ने दूसरी महिला को भगाकर उससे शादी की है।
पूरी घटना की शुरुआत तीन साल पहले हुई जब गौरी शंकर ने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी महिला से शादी की। पहली पत्नी पार्वती ने अपने 12 साल के पुत्र के साथ अपने मायके में रहना शुरू कर दिया और पति के खिलाफ न्यायालय में दावा दाखिल किया। लेकिन न्यायालय से दावा खारिज हो जाने के कारण वह बहुत निराश हो गई।
इस घटना के बाद पार्वती ने अपने पति से न्याय मांगने का अनोखा तरीका अपनाया। उसने अपने पति को पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई की और यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गौरी शंकर को पेड़ से छुड़ाकर पत्नी व पुत्र के खिलाफ पाबंद केस दर्ज कर कार्रवाई की।