भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने पंचकूला में आयोजित विस्तारित बैठक में कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने की कोशिश की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पंचकूला की पवित्र भूमि से संकल्प ले कि हम रूठेंगे नहीं, सिर्फ काम करते रहेंगे। कमल के अलावा और कुछ नहीं सोचेंगे। सैनी को दोबारा सीएम बनाएंगे और बिना बैसाखी के पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। इसी लक्ष्य के साथ हमें आगे बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा कई बार कुछ लोगों में राजी नाराजगी होती है। मगर इसका मतलब यह नहीं है कि हमें पार्टी के लिए काम नहीं करना है। अपना किस्सा बताते हुए उन्होंने कहा- मैं भी कार्यकर्ता रहा हूं। मेरी कई बार टिकट कटी। इससे मैं भी उदास हो जाता था। मगर मैं अपनी पार्टी के लिए पूरी तन मन के साथ काम करता था। उन्होंने कार्यकर्ताओं से से कहा- जिस पार्टी ने हम सबको नाम व पद दिया और जिस समय उसको सबसे ज्यादा जरूरत है तो हमें सबकुछ भूलकर उसका साथ देना चाहिए। चुनाव के वक्त नाराजगी होने पर हमें कोई भी माफ नहीं करेगा।