दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली के तीनों नगर निकायों से सौतेला व्यवहार करती है। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों से आगामी निकाय चुनाव में ”राष्ट्रीय राजधानी को आपनिर्भर बनाने की बजाय आत्मनिर्भर बनाने के लिए कहा।”
अमित शाह ने दिल्ली सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली को आपनिर्भर बनाना चाहती है जबकि भारतीय जनता पार्टी उसे आत्मनिर्भर बनाना चाहती है।
ओखला तेहखंड में एमसीडी द्वारा तैयार 25 मेगावाट क्षमता के बिजली संयंत्र का गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह ने उद्घाटन किया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह संयंत्र प्रतिदिन लगभग 2000 मीट्रिक टन कचरे का प्रबंधन करेगा, इसके साथ ही इस संयंत्र द्वारा 25 मेगावाट हरित ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा। उन्होंने इसे बहुआयामी, बहुउद्देश्यीय संयंत्र बताया।
इस संयंत्र के संचालित होने से दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र के सारे सूखे कचरे की खपत यहीं पर हो जाएगी। इससे भलस्वा लैंडफिल साइट पर जमा पुराने कचरे को तेजी से समाप्त करने में आसानी होगी। इससे पहले दिल्ली में कचरे से बिजली उत्पादन करने वाले तीन संयंत्र पहले से कार्य कर रहे हैं, एक गाजीपुर, दूसरा भलस्वा, तीसरा ओखला लैंडफिल साइट पर स्थापित है।
सूखे कचरे का हो जाएगा समाधान
दिल्ली में रोज 10000 मीट्रिक टन कचरा निकलता है। इसमें से ओखला लैंडफिल साइट पर दक्षिण, पश्चिम, मध्य और नजफगढ़ जोन से रोजाना करीब 4000 मीट्रिक टन कचरा जाता है। इसमें बड़ी मात्रा में बाजारों और औद्योगिक इकाइयों से निकला कूड़ा शामिल होता है। अभी तक ओखला फेज दो स्थित वेस्ट एनर्जी प्लांट पर करीब आधे कचरे का ही निस्तारण हो पाता था, बाकी कचरा लैंडफिल साइट पर ही जमा हो रहा था।
वेस्ट टू एनर्जी प्लांट ही उपाय
एमसीडी के विशेष अधिकारी के अनुसार शहर में सूखे कचरे के निस्तारण के लिए वेस्ट टू एनर्जी प्लांट ही उपाय है। इससे लैंडफिल साइटों पर जमा कचरे को कम किया जा सकता है। जमा कचरे का उपयोग करके बिजली बनाई जा सकती है और विभिन्न उद्देश्यों के लिए उपयोग की जा सकती है।
गाजीपुर में एक और प्लांट बनाने की योजना
वर्तमान में गाजीपुर लैंडफिल साइट पर प्रतिदिन 1300 मीट्रिक टन कचरे की खपत वाला वेस्ट टू एनर्जी प्लांट चल रहा है। इसी प्रकार भलस्वा में 1500 मीट्रिक टन प्रतिदिन कचरा खपत वाला एक और वेस्ट टू एनर्जी प्लांट कार्य कर रहा है। इसके साथ ही गाजीपुर में एक और वेस्ट टू एनर्जी प्लांट बनाने की योजना है।
हम दिल्ली को बनाएंगे कचरा मुक्त : केजरीवाल
शाह के बयान पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा 15 साल तक नगर निकायों को चलाने में विफलता के लिए बहाना न बनाए। लोग तय करेंगे कि वे कचरे से भरी दिल्ली चाहते हैं या स्वच्छ। जो काम 15 साल में न कर पाए, उसके लिए तीन साल और चाहते हैं? अब हम दिल्ली को कचरा मुक्त बनाएंगे।