अमेरिका ने अवैध प्रवासियों को देश छोड़कर जाने के लिए नई योजना पेश की है। इसके अंतर्गत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बिना दस्तावेज के रह रहे लोगों को घर वापसी के एवज में पैसों की मदद करने की बात कह रहे हैं।
ट्रंप बोले- अवैध प्रवासियों देश वापसी के लिए देंगे भत्ता
हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार खुद से अपने देश वापसी करने वालों को विमान की टिकट और भत्ता देगी। अमेरिका का यह कदम गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्तियों को उनके देश वापस भेजने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे अच्छे व्यक्तियों के लिए वैध रूप से अमेरिका में आने का रास्ता खुले।
प्रवासियों को लेकर ट्रंप पड़े नरम
ट्रंप ने कहा कि सरकार उन्हें भत्ता देगी। उन्हें कुछ पैसा दिया जाएगा और विमान का टिकट भी। फिर सरकार उनके साथ काम करेगी। अगर वे अच्छे होंगे और सरकार उन्हें वापस बुलाना चाहती है, तो उन्हें जल्द बुलाने के तरीके निकाले जाएंगे।