अमेरिका के हवाई में स्थित माउई के जंगलों में भीषण आग लगी है। लोगों को निकाले जाने के दौरान लपटों में फंसकर छह लोगों की जान जा चुकी है। इतना ही नहीं आग से से द्वीप के ऐतिहासिक कस्बों का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया है। जंगल की आग के चलते लाहैना कस्बे के पर्यटक स्थलों को बड़ा नुकसान पहुंचा है।
हवाई में लगी इस भीषण आग से जान-माल के नुकसान को रोकने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन ने केंद्रीय मदद भी भेजी है। बताया गया है कि रेस्क्यू के लिए अमेरिकी सेना के साथ कोस्ट गार्ड और नौसेना को भी तैनात कर दिया गया है। मरीन्स की तरफ से आग पर काबू पाने के लिए ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर मुहैया कराए गए हैं।