अंबानी परिवार ने धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ गणेश उत्सव मनाया। इस उत्सव में उनके करीबी दोस्त और बॉलीवुड के सितारों ने शिरकत की। बप्पा की पूजा अर्चना करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने रविवार रात ‘गणपति विसर्जन’ समारोह में हिस्सा लिया। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी से लेकर नवविवाहित अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट ने गणपति की विदाई की।
गणपति विसर्जन’ के दौरान ढोल की थाप पर अनंत और राधिका नाचते हुए नजर आएं। इस दौरान सभी पारंपरिक वेशभूषा में थे। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी गुलाबी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनकी बहू राधिका नीले रंग का कुर्ता पहने नजर आईं। सभी गणपति बप्पा के लिए सजाए गए ट्रक पर सवार होकर अपने मुंबई स्थित घर एंटीलिया से चौपाटी बीच पर विसर्जन स्थल तक गए।