35.1 C
Delhi
Saturday, October 5, 2024

वाराणसी में अजब चोर की गजब दास्तां, छात्रा ने गाड़ी हटाने के नाम पर मांगी चाभी, पलक झपकते ले उड़ी स्कूटी

वाराणसी। चोरी की अजब-गजब खबरें आपने सुनी और पढ़ी होंगी। वहीं, वाराणसी में हैरान करने वाली चोरी हुई। चोरों के शातिर दिमाग को देखकर पुलिस का माथा भी ठनक गया। दरसल, वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित एक अपार्टमेंट के अंदर से दो छात्रा शातिराना अंदाज में स्कूटी चुरा ले भागी। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

खबरों के मुताबिक, भेलूपुर थानांतर्गत कबीरनगर अपार्टमेंट में सारिका सिंह दूसरी मंजिल पर रहती है। 9 सितंबर सोमवार दिन में एक छात्रा उनसे स्कूटी की चाभी मांगी। छात्रा ने बोला कि स्कूटी रास्ते में है, उसे किनारे लगाना है। सारिका ने छात्रा को स्कूटी की चाभी दे दी। लगभग 20 मिनट इंतजार करने के बाद भी छात्रा चाभी लौटाने वापस नहीं आई, तो सारिका ने बॉलकनी से नीचे उतरकर देखा तो दंग रह गई। उन्हें न तो छात्रा दिखी न ही स्कूटी। घबराए हुए सारिका ने आसपास लोगों से पूछताछ की। घटना की सूचना पर अपार्टमेंट के लोग जुटे फिर CCTV खंगाले गए तो उसमें दो छात्राएं चोरी की घटना में शामिल नजर आईं। वीडियो में लगभग 16 वर्षीय एक छात्रा पीठ पर बैग लिए स्कूटी स्टार्ट कर बाहर निकलती नजर आ रही है।

सारिका ने बताया कि उसे लगा छात्रा इसी अपार्टमेंट में किसी से मिलने आई है। स्कूली ड्रेस में लगा ही नहीं कि छात्रा चोरी की घटना को अंजाम देने आई है। वहीं, भेलूपुर थाना प्रभारी विजय शुक्ला का कहना है कि पीड़िता के तरफ से लिखित तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लड़की स्कूटी ले जाती दिख रही है। लड़की की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »