वाराणसी, 16 मार्च 2025, रविवार। वाराणसी के चौकाघाट जिला जेल में तैनात महिला डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया ने जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मीना कन्नौजिया का आरोप है कि जेल अधीक्षक उन्हें परेशान करते हैं और उनकी छवि खराब करने की कोशिश करते हैं। मीना कन्नौजिया ने बताया कि जेल अधीक्षक उन्हें अक्सर अपमानित करते हैं और उनके काम में दखलअंदाजी करते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जेल अधीक्षक ने उन्हें धमकी दी है कि अगर वे उनकी बात नहीं मानती हैं तो वे उन्हें जहां भी उनकी तैनाती रहेगी, वहां प्रताड़ित करेंगे।
मीना कन्नौजिया ने रविवार को सोशल मीडिया पर जारी वीडियो के माध्यम से बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री से की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से इंसाफ मांगा है और कहा है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तो वे अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगी। महिला डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया ने कहा कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा सरकार दे रही है। लेकिन बेटी बचेगी तभी आगे बढ़ेगी। ऐसे भक्षकों को हटा दीजिए, वरना बेटियां आगे नहीं जाएंगी। आरोपों पर बात करने के लिए जेल अधीक्षक उमेश सिंह को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।