बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट हाल ही में अपने पहले बच्चे की मां बनी हैं। मां बनने के बाद से ही अभिनेत्री लगातार सुर्खियों में हैं। दुनियाभर में बड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाली आलिया भट्ट इन दिनों अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। अपने दमदार किरदारों से लोगों के बीच मशहूर हुईं आलिया भट्ट ने अपने छोटे मगर शानदार फिल्मी करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं। अभिनेत्री के इन्हीं किरदारों में से एक गंगूबाई काठियावाड़ी आज भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। अब एक्ट्रेस के इस किरदार को लेकर विदेश में भी दीवानगी देखने को मिली है।
दरअसल, हाल ही में मलेशिया में आयोजित फैशन शो के दौरान कई मॉडल्स आलिया भट्ट के गंगूबाई वाले कैरेक्टर के गेटअप में रैंप वॉक करती नजर आईं। आलिया की यह फिल्म सामने आने के बाद से ही हर कोई ना सिर्फ उनके लुक बल्कि फिल्म में किए गए उनके डांस के हुक स्टेप को भी कॉपी करता नजर आया था। लेकिन उनके इस किरदार की दीवानगी अभी भी लोगों के बीच कम नहीं हुई है। हाल ही में सात समुंदर पार अभिनेत्री के इस किरदार की धूम देखने को मिली, जहां एक्ट्रेस के गंगूबाई वाले किरदार के गेटअप में मॉडल्स रैंप वॉक करती नजर आईं।
मलेशिया में नॉर्दन हॉट कोचर फैशन शो 2022 में हिस्सा लेने वाली मॉडल्स ने आलिया के गंगूबाई वाले लुक को प्रेजेंट किया। फैशन शो के दौरान कई मॉडल्स ने इसी अवतार में रैंप वॉक किया। सामने आईं इस फैशन शो की तस्वीरों में मॉडल्स गंगूबाई की तरह जूड़ा, बिंदी, फूल और झुमके पहली नजर आईं। इतना ही नहीं इसके साथ मॉडल्स ने अपने लुक को बिल्कुल आलिया की तरह दिखाने के लिए काले रंग के सनग्लासेस का भी इस्तेमाल किया। हालांकि इस लुक में थोड़ा सा ट्विस्ट लाते हुए इन मॉडल्स ने साड़ी को गाउन से रिप्लेस कर दिया।
फैशन शो की यह तस्वीरें सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं। मिस स्टार मलेशिया 2022 ने भी इस शो से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- इज्जत से जीने का, किसी से डरने का नहीं। मॉडल द्वारा कैप्शन में लिखी गई यह लाइन आलिया भट्ट की इसी फिल्म का एक डायलॉग है। फिल्म की बात करें तो इसी साल रिलीज हुई अभिनेत्री की यह फिल्म सेक्स वर्कर गंगूबाई काठियावाड़ी के जीवन पर आधारित थी, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। साथ ही फिल्म में आलिया के अभिनय की भी हर किसी ने तारीफ की थी।