N/A
Total Visitor
26.3 C
Delhi
Tuesday, August 5, 2025

अखिलेश का योगी सरकार पर तीखा हमला: ‘पैसे कागजों में खर्च, विकास कहीं दिखता नहीं’

लखनऊ, 5 अगस्त 2025: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को जनेश्वर मिश्र की जयंती पर गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में समर्थकों के साथ पहुंचकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। छोटे लोहिया के नाम से मशहूर जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि देते हुए अखिलेश ने लड्डुओं से बना केक काटा और समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।

‘कागजों में खर्च, जमीनी हकीकत शून्य’

अखिलेश ने योगी सरकार पर विकास के नाम पर करोड़ों रुपये के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “प्रयागराज और गोरखपुर में 20-20 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च का दावा किया गया, लेकिन वह पैसा कहां गया? बारिश में दोनों शहरों की बदहाली सब बयां कर रही है। प्रयागराज में बाढ़, पीने का पानी, शौचालय और इलाज तक की किल्लत है। गोरखपुर में जर्जर स्कूल की बिल्डिंग गिरी, बच्चे घायल हुए, फिर भी सरकार खानापूर्ति में लगी है।”

‘लखनऊ में BJP का मेयर अटल, सफाई रेटिंग बनावटी’

लखनऊ की स्वच्छता रेटिंग पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा, “राजधानी में BJP का मेयर कभी नहीं हटता। साफ-सफाई में तीसरा स्थान मिला, लेकिन नाले, सीवर और नदियां गंदगी से भरे हैं। यह रेटिंग बनावटी है।” उन्होंने BJP पर तालाबों और वेटलैंड्स पर कब्जे का भी गंभीर आरोप लगाया।

‘PDA पाठशाला चलती रहेगी, CM खुद स्कूल जाएं’

अखिलेश ने सरकारी स्कूलों की बदहाली पर सवाल उठाते हुए कहा, “जब तक शिक्षक और प्रिंसिपल स्कूलों में नहीं पहुंचेंगे, हमारी PDA पाठशाला चलती रहेगी। मुख्यमंत्री को खुद सरकारी स्कूलों की हालत देखनी चाहिए।”

‘फर्जी आधार से वोटर जोड़ रही BJP’

चुनावी हेराफेरी का आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा, “BJP छोटे-छोटे चुनावों में फर्जी आधार कार्ड बनाकर वोटर जोड़ रही है। लखनऊ में पहले भी ऐसी घटना सामने आई, जब फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए।”

ट्रंप के टैरिफ पर PM को घेरा

अखिलेश यादव ने कहा, “अमेरिका के राष्ट्रपति लगातार जो फैसला ले रहे हैं, उससे हमारा व्यापार संकट में होगा, यह विदेश नीति कहीं विदेश घूमने तो नहीं गई?” अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत पर 25% टैरिफ ऐलान पर अखिलेश ने PM मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “11 साल से कौन सी दोस्ती बढ़ाई कि आज यह दिन देखना पड़ रहा है? यह भारत के बुरे दिनों की शुरुआत है। महंगाई बढ़ रही है, रोजगार नहीं मिल रहा, किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। अमेरिका की बात से ज्यादा जरूरी है कि हम अपनी अर्थव्यवस्था संभालें।”

अखिलेश ने समाजवादी कार्यकर्ताओं से छोटे लोहिया के दिखाए रास्ते पर चलकर जनता के हक के लिए लड़ने का आह्वान किया।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »