लखनऊ, 16 फरवरी 2025, रविवार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ में बढ़ रही दुर्घटनाओं पर सख्त लहजे में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के श्रद्धालुओं से भरी बसों और अन्य वाहनों के एक्सीडेंट की खबरें प्रतिदिन बढ़ रही हैं, जो बेहद दुखद है।
अखिलेश यादव ने कहा कि इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि भारी जाम और अव्यवस्था के कारण ड्राइवरों की हालत बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि ड्राइवरों की थकान उतर नहीं रही है और नींद पूरी नहीं हो रही है, जिससे वे अर्द्ध निद्रा की अवस्था में वाहन चला रहे हैं और दुर्घटनाएं हो रही हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि इसका समाधान सिर्फ अच्छी व्यवस्था है, जो सरकार ही कर सकती है पर कर नहीं पा रही है। उन्होंने मांग की कि महाकुंभ यात्रा पर निकले उन सभी मृतक श्रद्धालुओं को एक समान माना जाए जो भगदड़, एक्सीडेंट या घुटन आदि कारणों से अलग-अलग जगह पर मारे गए हैं और इसके लिए उनके परिजनों को मुआवजा दिया जाए। साथ ही, सभी घायलों को भी उपचार के साथ-साथ क्षतिपूर्ति राशि दी जाए।