नई दिल्ली, 16 फरवरी 2025, रविवार। महाकुंभ में बदइंतजामी पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सख्त नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि पहले तो बीजेपी सरकार ने हवाई बातें कीं, और अब हवाई सर्वे कर रही है, जैसे कि किसी से हवा में हाथ हिलाने का मुक़ाबला चल रहा हो। अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि आखिर हवा में कौन है जिससे अभिवादन का आदान-प्रदान हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ में आज सेना को उतारना ही पड़ा, अगर यह फैसला पहले ले लिया जाता तो सैकड़ों श्रद्धालुओं की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने सरकार के दंभ पर भी निशाना साधा, कहा कि समझ नहीं आता है कि किसी का दंभ इतना भी बड़ा हो सकता है कि लोगों की जान पर बन आए पर उनके अहंकार का सिंहासन टस से मस नहीं होता है।
इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दुख व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है। उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा की।
महाकुंभ में भगदड़ की घटना ने देश के नेताओं को एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है, कि क्या हमारे देश में इतनी बड़ी धार्मिक महोत्सव के दौरान घटनाओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था है या नहीं।