नई दिल्ली, 07 अगस्त 2025: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली में केंद्र सरकार की विदेश नीति और आर्थिक नीतियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत को अमेरिका के साथ अपने रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा में काम करना चाहिए, ताकि भारतीय कारोबारियों और किसानों के हितों की रक्षा हो सके। साथ ही, उन्होंने केंद्र सरकार की विदेश नीति को पूरी तरह विफल करार देते हुए देश को चौतरफा संकट में घिरा हुआ बताया।
अखिलेश ने एक प्रेस वार्ता में कहा, “अमेरिका से रिश्ते तो आपको रखने ही पड़ेंगे, क्योंकि ये रिश्ते पहले से मौजूद हैं। लेकिन सवाल यह है कि इन रिश्तों को और मजबूत व बेहतर कैसे बनाया जाए। हमें अपने कारोबारियों और किसानों के हितों को प्राथमिकता देनी चाहिए।” उन्होंने केंद्र सरकार पर विदेश नीति में असफलता का आरोप लगाते हुए कहा, “हमारी विदेश नीति पूरी तरह विफल रही है। भारत आज चौतरफा संकट में घिर गया है।”
उन्होंने सरकार की आर्थिक नीतियों पर भी सवाल उठाए। अखिलेश ने कहा, “किसानों की आय दोगुनी करने का वादा सिर्फ जुमला साबित हुआ। नौजवानों को रोजगार देने में भी सरकार नाकाम रही। देश आर्थिक और सामाजिक रूप से संकट का सामना कर रहा है।”
अखिलेश के बयान को विपक्ष की ओर से केंद्र सरकार पर ताजा हमले के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, सत्तारूढ़ दल की ओर से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अखिलेश का यह बयान आगामी राजनीतिक गतिविधियों को और गर्म कर सकता है।