लखनऊ, 18 नवंबर 2024, सोमवार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कटेहरी में चुनावी जनसभा में युवाओं को झकझोर कर रख दिया। उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा और उसकी सरकार को निशाने पर रखा। कहा कि महाराष्ट्र में हुए चुनाव का परिणाम आते ही यूपी की सरकार भी खतरे में आ जाएगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि आज डबल इंजन वाले आपस में ही टकरा रहे है। यह टकराव लखनऊ और दिल्ली के बीच है। इसीलिए स्थाई डीजीपी की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। डिप्टी साहब मोबाइल में दिल्ली का गाना बजा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा सरकार को पीडीए में डीएपी दिख रही है। सरकार ने पीडीए को कुछ नहीं दिया लेकिन किसानों से डीएपी छीन लिया। बोरी में चोरी के बजाय बोरी ही उठा ले रही है। मिठास वाले लोग कटुता की भाषा बोल रहे हैं। मौजूदा सरकार जनता को पीछे करके अधिकारियों के सहारे चुनाव लड़ रही है। यह उपचुनाव 2027 का संकेत देगा।
अखिलेश यादव ने प्रयागराज में नौजवानों के संघर्ष की सराहना करते हुए सरकार पर मुनाफाखोरी के चक्कर में महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया। कहा कि आज अस्पताल में इलाज और दवाई उपलब्ध नहीं है और एंबुलेंस भी खराब कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज बर्बाद हो रहे हैं। गोरखपुर झांसी की घटना की याद दिलाते हुए उन्होंने लोगों को झकझोर दिया।
अंत में, अखिलेश यादव ने अम्बेडकरनगर के डीएम की चुटकी लेते हुए कहा कि वे जिलाधिकारी कम बीजेपी के जिलाध्यक्ष ज्यादा लग रहे हैं। उन्होंने वर्तमान डीएम को आने वाले चुनाव में सपा से टिकट देने का भी वादा कर डाला।