अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी ने अमानीगंज के रायपट्टी स्थित श्री गृहनाग देव संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अमृतकाल में सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहे।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश यादव की जब सरकार थी तो प्रदेश में विकास में बाधा डालते रहे जब से मोदी योगी की सरकार बनी तब से उतर प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है। जिनकी उम्र 70 साल के उपर है उनके लिए भी फ्री इलाज की सुविधा प्रधानमंत्री जी ने की, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का मतलब बर्बादी गुंडागर्दी जमीन पर कब्जा करना है, शराब माफिया,बालू माफिया ,नकल माफिया,जमीन माफिया सबके सरदार अखिलेश यादव हैं। प्रदेश में यदि कोई भी अपराधी होगा अखिलेश यादव उसे नहीं बचा पाएंगे कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने लोकसभा चुनाव में हुई अयोध्या में भाजपा के हर को लेकर कहा कि अयोध्या पराजय का कष्ट सबको हैं और सबसे ज्यादा अयोध्या वासियों को हैं उप चुनाव में टिकट किसी को मिले आप लोग फूल जरूर खिलाना विधायक भाजपा का ही होगा ।
विकास का मतलब भाजपा हैं सपा बसपा की चले तो गरीबों का खून चूस ले, प्रदेश में जब सपा की सरकार थी तो दंगा राज,गुण्डा राज कायम था। आप लोग मिल्कीपुर में कमल खिलाओगे तो सरकार भी मिल्कीपुर को कमल की तरह खिला देगी, अखिलेश यादव मुंगेली लाल के हसीन सपने देख रहे हैं उनको मैं बताना चाहता हूं की योगी जी के नेतृत्व में 2027 में भी भाजपा की सरकार बनेगी। आप सभी को प्रत्याशी नहीं कमल का फूल देखना हैं।
विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री समाज कल्याण असीम अरूण ने सम्बोधित करते हुए कहा की अमृत काल का मतलब जब हम अपने देश को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा कर देंगे यही प्रधानमंत्री जी का सपना है। राहुल गांधी ने अमेरिका में जाकर कहा की आरक्षण को हटायेंगे , अपराधी पर कार्यवाही से ये लोग खिसियाये है अयोध्या में रेप के आरोपी पर जो कार्यवाही हुई उसे पूरे देश ने देखा । यदि कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत मागाता है तो उसका विडियो आडियो बना लिजिए मुख्यमंत्री जी को भेजिए सख्त कार्रवाई होगी। समारोह को एमएलसी अवनीश पटेल, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, रूदौली विधायक रामचंद्र यादव, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, संजीव सिंह मौजूद रहे ।