लखनऊ, 20 फरवरी 2025, गुरुवार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने उर्दू का विरोध उर्दू में किया है। यह पहली सरकार है जो उर्दू का विरोध उर्दू में कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने कई बार उर्दू के शब्द बोले हैं, जैसे कि बदनाम, बख्शा नहीं जायेगा, पैदा, गुनहगार, मौत, पायदान, सरकार। यह सभी उर्दू शब्द हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को यह पता ही नहीं है कि उर्दू भारतीय भाषा है। यही जन्मी है और मेरठ के आसपास से निकली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की स्वाभाविक शैली है उर्दू का विरोध करना, लेकिन उनका कोई भाषण, यहां तक कि बजट भाषण भी बिना उर्दू के पूरा नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री ने बजट की गोपनीयता के लिए मुख्यमंत्री जी को भी नहीं दिखाया। अगर मुख्यमंत्री जी को दिखा दिए होते तो वह यह शेर नहीं पढ़ पाते – “जिस दिन से चला हूं, मेरी मंजिल पर नज़र है।”