लखनऊ, 12 नवंबर 2024, मंगलवार। उत्तर प्रदेश में छात्रों के आंदोलन को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी बनाम प्रतियोगी का माहौल बन गया है और भाजपा की नकारात्मक राजनीति को नकारकर लोग सकारात्मक राजनीति को गले लगा रहे हैं।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार के रहते कुछ भी नहीं होने वाला और भाजपा के पतन में ही छात्रों का उत्थान है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने छात्रों को पढ़ाई की मेज से उठाकर सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया है और आंदोलनकारी युवा ऊंची आवाज़ में पूछ रहे हैं कि अब कहां गायब हैं।