अखिलेश बोले-यूपी में कांग्रेस से गठबंधन रहेगा

0
116
सैफई में शिवपाल के साथ मुलायम की समाधि पर चढ़ाए फूल; 6 सीटों पर उतार चुके हैं प्रत्याशी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। अखिलेश यादव ने कहा- यूपी में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन जारी रहेगा। हरियाणा, जम्मू-कश्मीर चुनाव पर कहा, इस पर अभी चर्चा न की जाए तो ठीक है। दोबारा जब कभी मौका मिलेगा तो इस पर चर्चा करेंगे।
दरअसल, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव गुरुवार को सैफई पहुंचे। चाचा शिवपाल यादव और पूरे परिवार के साथ मुलायम सिंह की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। कहा- जहां हम लोग आज नेताजी को याद कर रहे हैं। वहीं दूसरी दुखद खबर भी मिली है कि रतन टाटा भी हमारे बीच नहीं रहे।
एक ऐसे उद्योगपति जिन्होंने देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उनसे व्यक्तिगत तौर पर भी मेरी कई बार मुलाकात हुई। उनकी सोच यही रही कि कारोबार करते समय उसूलों के साथ कोई समझौता नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here