20.1 C
Delhi
Tuesday, November 12, 2024

छठ महापर्व के बाद एयर टिकट की कीमतें आसमान छू रही हैं!

पटना, 9 नवंबर 2024, शनिवार। पटना से रांची जाने के लिए आज कोई फ्लाइट टिकट उपलब्ध नहीं है, और कल जाने के लिए भी कोई टिकट नहीं है। यदि जाना ही है, तो दिल्ली के रास्ते रांची जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए 34,000 रुपये एक इकॉनमी क्लास की टिकट के लिए चुकाने होंगे। मुंबई, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, जयपुर, चंडीगढ़, कोलकाता, अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों से बातचीत करने पर पता चला कि उन्होंने अपने फ्लाइट टिकट कब बुक की और उन्हें कितनी रकम चुकानी पड़ी।
पटना से मुंबई जा रहे राहुल ने अपनी टिकट 17 अक्टूबर को बुक कराई थी, तब भी उन्हें 18,000 देने पड़े थे। राहुल बेगूसराय अपने गांव छठ पर्व पर आए थे। इनके भाई भी साथ मुंबई लौटना चाहते थे, लेकिन अब टिकट की कीमत 25,000 पार कर चुकी है। पटना से अहमदाबाद जाने के लिए एक परिवार ने चार सदस्यों के लिए एक लाख रुपये चुकाए हैं। चार सदस्यों का परिवार पटना से अहमदाबाद जा रहा है, इन्होंने एक हफ्ता पहले टिकट खरीदा और एक टिकट की कीमत 25,000 रुपये थी।
वडोदरा गुजरात में रहने वाले एक परिवार ने फरवरी-मार्च में टिकट बुक कर ली थी, तब पटना से चंडीगढ़ फ्लाइट टिकट की कीमत महज 4,500 रुपये थी। इस तरह से ये फायदे में रहे। पटना से जयपुर जा रहे परिवार ने अगस्त में टिकट बुक करा ली थी, लेकिन तब भी एक टिकट की कीमत 10,000 रुपये थी।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »