आगरा : अंतर्राज्यीय गैंग के बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, 5 अन्य बदमाश मौके से फरार

0
78
यूपी के आगरा में आज तड़के पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक अंतर्राज्यीय गैंग के बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। गैंग के 5 अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए।

चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर की फायरिंग

यह मुठभेड़ आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में हुई। पुलिस के मुताबिक मैक्स गाड़ी सवार बदमाशों द्वारा बड़ी वारदात को अंजाम देने आने की सूचना पर घेराबंदी की गई। चेकिंग के दौरान संदिग्ध गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो उस पर सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके साथी गाड़ी से उतरकर बीहड़ की ओर भाग निकले।

ग्वालियर का रहने वाला है घायल बदमाश

एसीपी फतेहाबाद अमर लाल के मुताबिक पकड़े गए बदमाश की पहचान अनिल राठौड़ निवासी ग्वालियर, मध्य प्रदेश के रूप में हुई। उसके पास तमंचा व मौके पर एक गाड़ी मिली है। अनिल राठौड़ पर कई मुकदमे दर्ज हैं। उनके साथियों के बारे में जानकारी की जा रही है। बदमाशों की गाड़ी में 2 कुंतल कॉपर वायर बरामद हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here