लखनऊ, 25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार। उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों के लिए हो रहे उपचुनावों के बीच 2027 के चुनाव को लेकर पोस्टर वार तेज हो गया है। संजय निषाद के आवास के बाहर पोस्टर लगाया गया है और पोस्टर में लिखा गया है, ’27 के खेवनहार’। इससे पहले समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव का पोस्टर लगाया गया था, उसमें लिखा गया था ’27 के सत्ताधीश’। पूरे लखनऊ में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा गया है ’27 के खेवनहार’। इस तरह उपचुनाव से पहले यूपी की राजनीति में ‘सत्ताईस के सत्ताधीश’ के बाद अब ‘सत्ताईस के खेवनहार’ की भी एंट्री हो गई है। यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव है।
उपचुनाव में दो सीटें मांगने वाली निषाद पार्टी को उत्तर प्रदेश उपचुनाव में एनडीए की सहयोगी दल को एक भी सीट नहीं मिली है। निषाद पार्टी मिर्जापुर जिले की मझवां और अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट मांग रही थी। इन दोनों सीटों से 2022 के चुनाव में पार्टी ने उम्मीदवार उतारे थे। बीजेपी ने निषाद पार्टी को कोई सीट नहीं दी है। सपा की होर्डिंग के बाद अब उपचुनाव में मैदान में से बाहर चल रही निषाद पार्टी की भी होर्डिंग वार में एंट्री ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। सबसे अधिक चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि यह बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर लगाई गई है। हालांकि, सीटें न मिलने के बावजूद भी निषाद पार्टी ने सभी सीटों पर बीजेपी का समर्थन करने का ऐलान किया है। पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने इसके पीछे निषाद समाज के आरक्षण को वजह बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हाईकमान से उनकी बात हो गई है। हमारे समाज को आरक्षण मिलेगा, इसी आधार पर हमने बीजेपी को समर्थन दिया है।
यूपी बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग
निषाद पार्टी एनडीए में बीजेपी की सहयोगी पार्टी है और होर्डिंग में ऊपर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तस्वीरें भी लगाई गई हैं। इसी होर्डिंग पर दूसरी तरफ यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की भी तस्वीरें लगी हैं। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय सिंह की तस्वीर भी इस होर्डिंग पर है। होर्डिंग देखने से ऐसा लग रहा है कि इसे अजय सिंह या उनके किसी समर्थक ने लगवाया होगा।
बता दें, इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता जयराम पांडेय ने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक पोस्टर लगाया था। जिसपर लिखा था ’24 में बरसा जनता का आशीष, कौन होगा सत्ताईस का सत्ताधीश’? यह पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। पोस्टर के बारे में मीडिया से बात करते हुए गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रवि किशन ने कहा कि उन्हें पोस्टर लगाने का हक है, लोकतंत्र में सभी को अधिकार है। उपचुनाव में हम लोग जीत रहे हैं, 27 में फिर से योगी आदित्यनाथ की सरकार आ रही है, डबल इंजन की सरकार आ रही है। सपा को अभी और 27 साल लगेंगे सरकार में आने के लिए, उन्हें और 27 साल इंतजार करना होगा।