22.1 C
Delhi
Thursday, November 21, 2024

हरियाणा में जीत की हैट्रिक के बाद काशी में मोदी… होगा भव्य स्वागत!

वाराणसी, 19 अक्टूबर 2024, शनिवार। हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार काशी के सांसद और देश के पीएम नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को काशी आएंगे। पीएम का यह 45वां दौरा है। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम स्थल सजकर तैयार है। अब पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों 6611.18 करोड़ की परियोजनाओं के आगाज का इंतजार है। पिछले दौरे में दशाश्वमेध क्षेत्र में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक होने के बाद इस बार काशी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा पांच स्तरीय होगी। इसके लिए एसपीजी, एनएसजी कमांडो, एटीएस, अर्ध सैनिक बल, पीएसी और पुलिस फोर्स तैनात होगी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम स्थल और रूट को जोन बनाया गया है। बाबतपुर एयरपोर्ट, हरिहरपुर स्थित कार्यक्रम स्थल, सिगरा स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स तीन अलग अलग जोन बनाए गए हैं। साथ ही प्रधानमंत्री के सड़क रूट को अलग जोन बनाया जाएगा। हर जोन की जिम्मेदारी अलग-अलग आईपीएस अफसरों को दी जाएगी।
ये रहेगा पीएम का रूट मार्ग
वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर पूरे जनपद में हाईअलर्ट जारी है। हर छोटी-बड़ी गतिविधियों की जानकारी खुफिया एजेंसियां अफसरों तक पहुंचाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी करीब साढ़े 12 बजे बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से हरहुआ होते हुए रिंग रोड से हरिहरपुर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी यहां शंकरा नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और करीब 1,000 लोगों को संबोधित करेंगे। वापस इसी रास्ते होते हुए गिलट बाजार, कचहरी, पुलिस लाइन, मकबूल आलम रोड, चौकाघाट, तेलियाबाग होते हुए सिगरा पहुंचेंगे। यहां सम्पूर्णनानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंच कर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का भी लोकार्पण करेंगे। पीएम ने इस स्टेडियम का उद्घाटन जुलाई 2023 को किया था। प्रधानमंत्री यहां कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद सिगरा से वापस इसी रूट से हरहुआ होते हुए प्रधानमंत्री शाम करीब 6 बजे एयरपोर्ट जाएंगे, यहीं से दिल्ली वापसी करेंगे।
खिलाडियों को समर्पित करेंगे स्टेडियम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को काशी दौरे पर सिगरा स्टेडियम के मैदान से स्टेडियम के पुनर्विकास सहित 660 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में खेल प्रेमियों को नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टेडियम का तोहफा देंगे। पीएम 2023 में 109.36 करोड़ रुपए से बने फेज-1 का उद्घाटन कर चुके हैं, अब इसके फेज-2 व फेज-3 का उद्घाटन प्रस्तावित है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सिगरा स्टेडियम में कार्यक्रमस्थल पर ओलम्पियन, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी और काशी सांसद खेल प्रतियोताओं के अव्वल खिलाड़ियों के साथ परिचय और संवाद भी करेंगे। सिगरा स्टेडियम स्थित कार्यक्रमस्थल और आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न खेलों की झलक दिखेगी। अलग-अलग खेलों पोस्टर, होर्डिंग और कटआउट लगाया जाएगा। कांस्य विजेता के भारतीय हॉकी टीम के सदस्यों की फोटो और प्रधानमंत्री से खिलाड़ियों के संवाद की फोटो के जरिए माहौल को खेलमय बनाया जा रहा है। स्टेडियम में इनडोर और आउटडोर दोनों सुविधा रहेगी। स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में जिम, स्पा, योगा सेंटर, पूल बिलियड्र्स और कैफेटेरिया के साथ बैंक्वेट हॉल की भी सुविधा होगी। उद्घाटन के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच होंगे, जिसमें क्रिकेट, फुटबाल, हॉकी, टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन समेत 20 से अधिक गेम्स शामिल हैं।
शंकरा हॉस्पिटल में गरीबों का इलाज
पीएम मोदी 20 अक्तूबर को 300 से अधिक बेड वाले शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल में नौ ऑपरेशन थियेटर के साथ ओपीडी और मरीजों के भर्ती करने की सुविधा मिलेगी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि रिंग रोड स्थित शंकरा नेत्र अस्पताल के शुरू होने से वाराणसी सहित पूर्वांचल और बिहार के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। बनारस के हेल्थ सेक्टर में शंकरा सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल मील का पत्थर साबित होगा। अस्पताल में हाई-टेक और आधुनिक मल्टीपल स्पेशलटीज होंगे, जो मरीजों की आंखों की विभिन्न समस्याओं जैसे मोतियाबिंद, कॉर्निया, रेटिना, ग्लुकोमा, पीडिएट्रिक ऑप्थेल्मोलोजी, आक्युलोप्लास्टी, आई बैंक और कॉर्नियल ट्रांसप्लांट, क्लिनिकल एवं माइक्रो बायोलोजी लैबोरेटरी, फार्मेसी और ऑप्टिकल आदि के लिए आधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। गरीब मरीजों का आई केयर व उपचार के लिए अस्पताल क्रास सब्सिडाइजेशन मॉडल 75:25 रेसियो पर काम करेगा। यानी 25 फीसद सक्षम लोगों से होने वाली आय से 75 फीसद गरीबों की मुफ्त सर्जरी की लागत वहन करेगी।
डमरू व शंखनाद के साथ प्रधानमंत्री के काफिले पर होगी पुष्पवर्षा
पीएम मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है। भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय लोग भी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। वाराणसी की सड़कों पर प्रधानमंत्री मोदी के 10 हाथों वाला बैनर भी जगह-जगह लगाया गया है। इस बैनर में पीएम मोदी को युग पुरुष के तौर पर दिखाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में जगह-जगह ढोल-नगाड़ा, डमरू, शंखनाद के साथ छतों से पुष्पवर्षा होगी। एय़रपोर्ट से स्टेडियम तक स्वागत के लिए भाजपा की ओऱ से जगह-जगह स्वागत मंच बनवाए जा रहे हैं। काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल के अनुसार 20 अक्टूबर को पूरे बनारस में दीपावली जैसा माहौल होगा और हरियाणा के जीत का जश्न काशी में देखने को मिलेगा। पीएम मोदी की जनसभा के दौरान बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता हरियाणा के जीत का जश्न पीएम मोदी के साथ मनाते हुए दिखेंगे।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »