फुरकान के बाद अब रिजवान मियां ने चलती बस में किया बैड टच…
लखनऊ के शहीद पथ पर 29 सितंबर को स्कूटी से जा रही युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी फुरकान को लखनऊ पुलिस की टीम ने सीतापुर से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालकर सबक सिखाने का काम किया था। बावजूद युवतियों से छेड़छाड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। लखनऊ के शहीद पर बैड टच का मामला सामने आया फिर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती प्राइवेट बस में एक युवती के साथ छेड़खानी की गई है। लड़की ने आरोप लगाया है कि रात में सोते समय बस के खलासी ने दुष्कर्म की कोशिश की। पीड़िता ने बताया कि कोई मदद नहीं मिलने पर डायल 112 पर फोन घुमाया। इसके बाद पुलिस की गाड़ी ने पीछा करना शुरू किया। कन्नौज जिले में सौरिख के पास बस को रुकवाया गया। पीड़िता के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपी की पहचान गोंडा भदौलिया गांव के निवासी रिजवान (35) के तौर पर हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें, कुछ दिनों पहले ही दिल्ली से सटे नोएडा के गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज में लड़कियों ने आरोप लगाया कि हॉस्टल में बड़ी संख्या में गुंडे घुस आए। वहीं यूपी के इन दोनों शहरों को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर चलती बस में दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया। बात यहीं तक सीमित नहीं है। कभी ऐम्बुलेंस में बीमार पति को लेकर जा रही महिला ने ड्राइवर पर रेप का आरोप लगाया तो कभी झांसा देकर गाड़ी में बैठाने के बाद रेप का मामला गोंडा से लेकर आगरा तक के नाम पर धब्बा लगा गया है। इसके बीच सवाल सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सख्त सरकार पर भी उठता है, जिसमें लड़कियों की सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं।
खबरों के मुताबिक, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस में लखनऊ जा रही युवती के साथ सहायक चालक ने छेड़छाड़ करने से पहले केबिन में बैठकर शराब पी थी। इसके बाद उसने अकेली सफर कर रही युवती को दबोच लिया। यह बात रात में ही सवारियों ने पुलिस को बताई थी। वहीं, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रिजवान ने दो बार उसके साथ बैड टच किया था, जिसका उसने विरोध भी किया, लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आया। इसके बाद उसने पुलिस सहायता के लिए 112 नंबर डायल कर दिया था। पुलिस ने सहायक चालक को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पीड़िता लखनऊ शहर की रहने वाली है और ग्रेटर नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है।
एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में युवती से छेड़छाड़ के मामले को शासन ने भी संज्ञान लिया है। इस घटना के बाद आरोपी सहायक चालक रिजवान का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी हो रही है और वैशाली ट्रैवल्स पटना की उस बस का पंजीकरण भी रद होगा, जिसमें छेड़छाड़ की वारदात अंजाम दी थी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि आरोपी सहायक चालक रिजवान को जेल भेज दिया गया है। जांच में शराब पीने की बात सामने नहीं आई, फिर भी इस बिंदु पर अन्य यात्रियों से जानकारी की जाएगी। कम समय में रात में तत्परता दिखाते हुए पीआरवी ने आरोपी को पकड़ लिया, इसके लिए रात में ड्यूटी पर तैनात टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए नकद इनाम और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
Advertisement
Translate »