जेल से रिहा होने के बाद, हनुमान मंदिर पहुंचे पत्नी संग अरविंद केजरीवाल

0
114
सीएम अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शुक्रवार की शाम जेल से बाहर आ गए हैं। शनिवार को सीएम अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने बजरंगी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज राजघाट भी जाने वाले थे। हालांकि, उन्होंने अपना ये फैसला टाल दिया है। अब कहा जा रहा है केजरीवाल रविवार को दिल्ली के राजघाट जाएंगे। खबरों की मानें, तो दिल्ली के सीएम शाम के समय हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं। हालांकि, वह अब दिल्ली के लिए कोई बड़ा ऐलान नहीं कर पाएंगे। क्योंकि उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने कई शर्तों पर जमानत दी है।
इन शर्तों पर मिली जमानत 
 1. बता दें कि, अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा पाएंगे। 
2. न ही वो किसी भी फाइल पर दस्तखत कर सकते है। 
3. साथ ही कोर्ट ने उनको निर्देश दिया है कि, वो केस से जुड़े मामले पर कोई सार्वजनिक चर्चा या टिप्पणी नहीं करेंगे। 
4. इसके अलावा जांच में बाधा डालने या गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे। 
5. साथ ही जरूरत पड़ने पर ट्रायल कोर्ट में पेश होंगे और जांच में सहयोग करेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here