लखनऊ, 18 अक्टूबर 2024, शुक्रवार। बहराइच एनकाउंटर के बाद अब सियासी मुठभेड़ हो रही है। नेताओं ने एनकाउंटर को हिन्दू और मुसलमानों में बांट दिया है। बहराइच में हो रही अराजकता पर अब सियासत भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वो बिना नाम जाने भी ये बता सकते हैं कि सरकार ने किन लोगों का एनकाउंटर किया होगा। उन्होंने ये भी कहा कि अगर एनकाउंटर और हाफ एनकाउंटर से कानून व्यवस्था में सुधार होता तो उत्तर प्रदेश आज काफी आगे होता, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर का सहारा ले रहे हैं। तो वहीं, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को घेरा है। उन्होंने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ठोक दो निति संविधान के खिलाफ है। ऐसे तो कोई भी किसी को भी गोली मार देगा। उन्होंने एनकाउंटर करने वालों को ओलंपिक में भेजने की बात कही है। साथ ही ओवैसी ने ये भी कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी को संविधान के हिसाब से चलाएं।
ओवैसी ने उदाहरण देते हुए कहा कि आज तक आपने ऐसा देखा है कि जिस पर गोलियां चलाई जा रही है, उससे सवाल पूछा जा रहा है कि तुमने ऐसा क्यों किया और जिसके पैर में गोली लगी है, वो कह रहा है कि हां सर हमसे गलती हो गई दोबारा ऐसा नहीं करेंगे। ऐसा लग रहा है कि नेटफ्लिक्स पर कोई पिक्चर चल रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हम तो खेल मंत्री से कहेंगे कि जो ऐसे एनकाउंटर कर रहे हैं, उन्हें ओलंपिक में भेजिए। कम से कम भारत को गोल्ड मेडल दिला लेंगे। ये सब मजाक बनाकर रख दिए हैं, बहराइच में जो हिंसा हुई, दुकानें जलाई गईं, शो रूम जलाया गया…आपने अब तक कितनों को गिरफ्तार किया है। राम गोपाल की हत्या हुई है, इससे कोई इनकार नहीं कर सकता लेकिन क्या आप किसी को गोली मार देंगे।
ओवैसी ने चेतावनी दी कि उत्तर प्रदेश की ‘ठोक दो’ नीति केवल कानून का उल्लंघन नहीं है, बल्कि यह समाज में अराजकता को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा, तो कोई भी किसी को उठाकर गोली मारने का साहस कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वीडियो जारी न होता, जिसमें पीड़ित परिवार की बहन अपनी शिकायत रखती, तो पुलिस की कार्रवाई का सच कभी सामने नहीं आता।