34.1 C
Delhi
Friday, October 18, 2024

एमपी-एमएल कोर्ट में पेशी के बाद सपा विधायक भेजे गए नैनी जेल

पत्नी सीमा बेग हैं भूमिगत और बेटा जईम बेग वाराणसी जेल में बंद ।
भदोही, 24 सितंबर।
भदोही से समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग को सोमवार को नाबालिग घरेलू सहायिका के आत्महत्या मामले एमपी -एमएलए अदालत में पेश किया गया जहाँ से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पुन : नैनी जेल भेज दिया गया है।
सपा विधायक जाहिद बेग मामला सामने आने के बाद से फ़रार थे । लेकिन जब जाँच में पूरी सच्चाई सामने आयी तो ज़ाहिद बेग ने पिछले दिनों अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था । उसके बाद सोमवार को बेग को अदालत पेश किया गया । सपा विधायक के वकील मजहर शकील ने बताया कि अदालत ने 14 दिन की रिमांड पर जाहिद बेग को जेल भेजा दिया है। ज़ाहिद के वकील ने कहा कि उन्होंने कोर्ट से इस बात की भी मांग की है कि जाहिद बेग का स्वथ्य ठीक नही रहता है ऐसे में उनको ज्ञानपुर जेल में ही रखा जाए हालांकि पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने की वजह से उनके इस अपील पर कोई निर्णय अभी नहीं हो पाया है।
उल्लेखनीय है कि नाबालिक घरेलू सहायिका के आत्महत्या मामले में सपा विधायक जाहिद बेग और उनका परिवार पूरी तरह उलझ गया है। अदालत में आत्मसमर्पण करने के बाद भी विधायक की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। विधायक को नैनी सेंट्रल जेल और उनके बेटे जईम बेग को वाराणसी जिला कारागार में रखा गया है। जबकि पत्नी सीमा बेग गिरफ्तारी से बचने के लिए अभी तक भूमिगत हैं।
उल्लेखनीय हो कि सपा विधायक जाहिद बेग के भदोही शहर स्थिति निजी आवास पर घरेलू कार्य करने वाली एक नाबालिक किशोरी का शव 09 सितंबर की सुबह पंखे से लटकता मिला था। आत्महत्या करने वाली युवती नाजिया (17) पुत्री इमरान निवासी कांशीराम आवास कॉलोनी मामदेवपुर की रहने वाली थी। वह विधायक के यहाँ काफी समय से घरेलू काम करती थी। जबकि जिला प्रशासन ने एक और नाबालिग सहायिका को मुक्त करा राजकीय बालसंरक्षण गृह प्रयागराज भेज दिया है।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »