बसपा प्रमुख मायावती समधी डॉ. अशोक सिद्धार्थ पर कार्रवाई के बाद अब भतीजे व पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद पर बड़ा वार करते दिख रही हैं। बसपा प्रमुख ने पिछले वर्ष आकाश को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था। रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया के अपने एक्स हैंडल पर एक के बाद एक पांच पोस्ट कर उत्तराधिकारी बदलने के संकेत दिए।
मायावती ने कहा कि उनका वास्तविक उत्तराधिकारी वही होगा जो मेरी तरह हर परेशानी उठाकर कांशीराम द्वारा स्थापित पार्टी व मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए जी-जान से लगा रहे।
दिल्ली में हार के बाद समधी सहित दो नेताओं को किया निष्कासित
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बसपा की करारी हार के बाद पांच दिन पहले ही मायावती ने अपने समधी (आकाश के ससुर) डॉ. अशोक सहित दो नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। पार्टी विरोधी गतिविधियों पर यह कार्रवाई की गई थी। बसपा प्रमुख के ताजा रुख से सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या आकाश अब मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी नहीं रहेंगे?