मुरादाबाद, 1 अगस्त 2025: जिला प्रशासन ने समाजवादी पार्टी (सपा) के कब्जे में 31 साल से रही सरकारी कोठी का आवंटन रद्द कर दिया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित यह कोठी 1994 से सपा के जिला कार्यालय के रूप में इस्तेमाल हो रही थी। प्रशासन ने सपा को एक महीने के भीतर कोठी खाली करने का आदेश जारी किया है।
मुलायम सिंह को 1994 में हुआ था आवंटन
13 जुलाई 1994 को तत्कालीन मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को आवंटित इस कोठी का मासिक किराया मात्र 250 रुपये निर्धारित था, जबकि वर्तमान में इसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है। मुलायम सिंह के निधन के बाद सपा ने कोठी के नामांतरण के लिए कोई औपचारिक कदम नहीं उठाया, जिसके चलते प्रशासन ने यह कदम उठाया।
शासकीय हित में लिया गया फैसला
जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, शासकीय योजनाओं और भूमि की जरूरत को देखते हुए कोठी का आवंटन रद्द किया गया। एडीएम ने सपा जिलाध्यक्ष को नोटिस भेजकर एक माह में भवन खाली करने को कहा है।
सपा जिलाध्यक्ष को नहीं मिला नोटिस
सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने बताया कि उन्हें अभी तक प्रशासन से कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है। हालांकि, प्रशासन ने पत्रावली पूरी कर ली है और जल्द ही भवन को अपने नियंत्रण में लेने की प्रक्रिया शुरू करेगा।
कोठी का होगा सरकारी उपयोग
प्रशासन का कहना है कि कोठी खाली होने के बाद इसका उपयोग सरकारी योजनाओं और जरूरतों के लिए किया जाएगा। इस फैसले से मुरादाबाद में सियासी हलचल तेज हो गई है।