विंध्याचल, 12 सितंबर 2025: शारदीय नवरात्रि मेले की तैयारियों को लेकर विंध्याचल धाम में प्रशासन ने कमर कस ली है। शुक्रवार को मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आर.पी. सिंह, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने प्रशासनिक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक कर मेले की तैयारियों का जायजा लिया।
सड़क मरम्मत में देरी पर नाराजगी
बैठक में जल निगम द्वारा खोदी गई सड़कों की मरम्मत में सुस्ती पर मंडलायुक्त और डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अवर अभियंता और ठेकेदार को विंध्याचल थाने में बैठाकर कार्य समयबद्ध पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्राथमिकता
मंडलायुक्त ने मंदिर परिसर, गंगा घाट, बैरिकेटिंग, पार्किंग, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और शेड जैसी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। त्रिकोण मार्ग, अष्टभुजा पहाड़ और मोतिया तालाब से सीता कुंड तक पर्याप्त एलईडी लाइटें लगाने के आदेश दिए गए। सुरक्षा के लिए संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और गंगा घाट पर स्नान के लिए बैरिकेटिंग, लाइफ गार्ड व महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
सभी विभागों को समयबद्ध तैयारी के निर्देश
मंडलायुक्त ने बिजली, पानी, यातायात और चिकित्सा सुविधाओं सहित सभी विभागों को समय से पहले तैयारियां पूरी करने के आदेश दिए। मेला क्षेत्र में विभागीय कार्यालय खोलने और कर्मचारियों की सूची मोबाइल नंबर सहित नगर मजिस्ट्रेट व एसएसपी को सौंपने का निर्देश भी दिया गया।
पार्किंग और सफाई पर विशेष जोर
आईजी आर.पी. सिंह ने पार्किंग स्थलों पर शौचालय, प्रकाश और रेट लिस्ट बोर्ड को अनिवार्य करने का निर्देश दिया। अधिक रेट वसूलने की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए शेड, शौचालय और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के भी आदेश दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन का लक्ष्य मेले को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाना है।