प्रयागराज, 22 जनवरी 2025, बुधवार। महाकुंभ जैसे आयोजन में सांस्कृतिक कुंभ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रसिद्ध गायक आदित्य सारस्वत ने अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कई भजनों की प्रस्तुति दी, जिनमें हे राम, मंगल भवन अमंगल हारी और रघुपति राघव राजा राम शामिल थे।
आदित्य सारस्वत के अलावा, विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। हिमाचल प्रदेश के कलाकारों ने गद्दी नाटी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी, जबकि मथुरा के कलाकारों ने बृज के नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके अलावा, असम के कलाकारों ने बिहू नृत्य, हरियाणा के कलाकारों ने फाग नृत्य, हिमाचल प्रदेश के कलाकारों ने सिरमौरी नाटी नृत्य और पंजाब के कलाकारों ने झूमर नृत्य की प्रस्तुति दी।
इस आयोजन में दर्शकों ने अपनी पूरी क्षमता से आनंद लिया और कलाकारों की प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया। यह आयोजन सांस्कृतिक विविधता और समृद्धि का एक उत्कृष्ट उदाहरण था।