राहुल गांधी के काफिले पर हमले को लेकर दिनभर सियासत गरमाई रही। बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने दोपहर में कहा कि मालदा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने राहुल की कार पर पत्थर फेंके थे, जिससे शीशा टूट गया था। उन्होंने टीएमसी पर हमले के आरोप लगाए थे।
कुछ घंटों बाद ही कांग्रेस ने यू-टर्न ले लिया। स्पष्ट किया कि मालदा जिले में एक महिला के वाहन के सामने आ जाने के कारण अचानक ब्रेक लगने से राहुल गांधी की कार का पिछला शीशा टूट गया। इस मामले में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमला पड़ोसी राज्य बिहार के कटिहार इलाके में हुआ। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, पश्चिम बंगाल के मालदा में राहुल से मिलने के लिए भारी भीड़ आई थी।
ममता बोलीं-भाजपा और नीतीश कुमार का हाथ
सीएम ममता ने कहा कि घटना के बारे में जानकारी ली है। यह घटनाक्रम बिहार के कटिहार का है। बंगाल का नहीं, राहुल टूटे शीशे के साथ बंगाल में दाखिल हुए। ममता ने कहा कि इसके पीछे भाजपा और नीतीश कुमार की जदयू का हाथ हो सकता है।