अभिनेत्री आलिया भट्ट ‘कॉफी विद करण’ चैट शो में निजी और व्यावसायिक जीवन के बारे में खुलासा करने को लेकर चर्चा में हैं। इस शो में आलिया भट्ट अपनी ननद करीना कपूर के साथ पहुंची थीं। हाल ही में, जारी हुए एपिसोड में करण जौहर दोनों अभिनेत्रियों से उनकी निजी और व्यावसायिक जीवन पर ढेर सारी बातें करते दिखे। वहीं, आलिया भट्ट ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया और लोगों की कई गलतफहमियों के बारे में भी बताया।
आलिया ने लोगों की गलतफहमी पर कही यह बात
शो के होस्ट करण जौहर ने आलिया भट्ट से लोगों को उनके बारे में सबसे बड़ी गलतफहमी बताने के लिए कहा। अभिनेत्री ने जवाब देते हुए कहा, ‘यह इंटरनेट का जमाना है। किसी दिन मेरी बक्कल फैट सर्जरी होती है, किसी दिन मैं अपनी त्वचा को गोरा कर रही होती हूं, किसी दिन मुझे शादी से समस्या हो रही होती है। रोज ही सोशल मीडिया पर लोगों को उनके बारे में गलतफहमियां ही गलतफहमियां होती हैं, इसलिए मैं इस तरह की बातों से परेशान नहीं होती हूं।’
नेटिजन्स ने साझा की अपनी राय
इस एपिसोड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। नेटिजन्स कमेंट बॉक्स में इस पर अपनी राय साझा कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, ‘आलिया सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहती हैं’ एक अन्य ने लिखा, ‘देख कर तो ऐसा लगता है कि लोगों की गलतफहमियां से आप बहुत परेशान होती हैं।’ एक तीसरे यूजर ने कहा, ‘इतनी सारी गलतफहमियां फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ता।’
ये सेलेब्स भी आएंगे नजर
करण जौहर के चैट शो की बात करें तो अभी तक दीपिका-रणवीर, सनी-बॉबी और सारा-अनन्या की जोड़ी काउच पर बैठी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा आने वाले एपिसोड में रानी मुखर्जी, काजोल, अजय देवगन, रोहित शेट्टी सहित भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई अन्य सेलेब्स शामिल होंगे। करण जौहर के इस शो का नए एपिसोड हर हफ्ते गुरुवार की आधी रात को रिलीज किए जाते हैं। बता दें कि यह शो ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ पर स्ट्रीम हो रहा है।