N/A
Total Visitor
22.1 C
Delhi
Monday, March 31, 2025

एक्‍टर श्रेयस तलपड़े समेत 15 पर निवेश कंपनी बनाकर रुपये हड़पने का आरोप

द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (एलयूसीसी) पर निवेश के करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप लगा है। लोगों को रकम दोगुणा करने व अन्य बचत योजनाओं में ज्यादा लाभ का प्रलोभन दिया गया था। रुपये वापस मांगने पर कंपनी के लोग ताला डालकर फरार हो गए।
पीड़ितों के अनुसार कंपनी बताती थी कि अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ भी उनसे जुड़े हैं। पुलिस ने श्रेयस तलपड़े और कंपनी के चेयरमैन समीर अग्रवाल समेत 15 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में श्रेयस तलपड़े से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। कंपनी के लोगों के फोन भी स्विच ऑफ हैं।
पीड़ित नारायण दास ने बताया कि ललित विश्वकर्मा ने करीब 10 साल पहले अपने मकान में एलयूसीसी का कार्यालय खोला था। उन्होंने बताया था कि कंपनी सागा ग्रुप से जुड़ी है और गाजियाबाद से संचालित है। यह कई राज्यों में कार्य करती है। मुंबई निवासी समीर अग्रवाल सागा कंपनी के चेयरमैन हैं। ललित खुद को मैनेजर बताता था। उसके साथ डालचंद्र कुशवाहा, कमल रैकवार आदि एजेंट थे। कंपनी के लोग अलग-अलग योजनाओं में रकम दोगुणा करने, मोटा मुनाफा होने की बात कहकर रुपये जमा कराते थे।
इसके साथ ही लखन के फिक्स डिपॉजिट में 20 हजार, प्रकाश व किशोर के एक-एक लाख, रमेश अग्रवाल के 78 हजार, बृजगोपाल विश्वकर्मा के 2.50 लाख, महेशचंद्र के 60 हजार, तुलसी कुशवाहा के 1.36 लाख, महक राईन के 2.16 लाख सहित बड़ी संख्या में लोगों अलग-अलग योजनाओं में रुपये जमा किए। सात महीने पहले श्रीनगर स्थित ऑफिस भी बंद हो गया। आरोपितों के फोन भी स्विच ऑफ हो गए। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच की जा रही है।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »