सलीम खान और जावेद अख्तर ने साथ में कई शानदार फिल्मों की पटकथा लिखी। सलीम-जावेद की यह जोड़ी खूब हिट हुई। दोनों ने बॉलीवुड को ‘शोले’, ‘जंजीर’, ‘यादों की बारात’, ‘दीवार’, ‘काला पत्थर’, ‘त्रिशूल’ और ‘दोस्ताना’ जैसी कई शानदार फिल्में दीं। मगर, एक वक्त ऐसा आया कि यह जोड़ी टूट गई। इसके बाद इनके खराब रिश्तों को लेकर तमाम तरह की खबरें आईं। हालांकि, वर्षों बाद अब सलीम-जावेद के रिश्ते फिर बेहतर हो चले हैं। इस बात का खुलासा खुद अरबाज खान ने किया है।
बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान हाल ही में अपने पिता सलीम खान और गीतकार-पटकथा लेखक जावेद अख्तर के रिश्ते के बारे में बात करते नजर आए। उनका कहना है कि दोनों के रिश्ते अब बेहतर हैं। इतना ही नहीं उम्र के इस पड़ाव पर अब सलीम-जावेद अक्सर फोन पर बातें करते हैं। अरबाज खान ने खुलासा किया कि बीते दिनों उनके पिता की तबीयत खराब हो गई थी। तब जावेद अख्तर ने खुद अरबाज खान को फोन करके उनका हालचाल पूछा और इसके बाद वह उनसे मिलने घर भी आए।
अरबाज खान ने कहा कि जैसे ही उनके पिता की खराब तबीयत की बात जावेद अख्तर को पता चली उन्होंने फौरन उन्हें कॉल किया। उनसे पिता का हालचाल लिया और तुरंत मिलने के लिए डेट तय करने की बात कही। इसके बाद वे घर आए और सलीम खान से करीब दो घंटे तक बात की। अरबाज ने कहा, ‘अब दोनों के बीच काफी अच्छा स्पेस है’।
इंटरव्यू के दौरान अरबाज खान ने कहा, ‘हमने बच्चों के रूप में कभी नहीं सोचा होगा कि जावेद साहब और पिताजी कभी एक-दूसरे के साथ बैठेंगे और बातचीत करेंगे। उस दिन पिताजी की तबीयत ठीक नहीं थी और जावेद साहब ने मुझे फोन किया और मुझसे अपडेट लिया। उन्होंने घर आने के लिए मुझसे समय भी लिया’। अरबाज ने कहा, ‘समय सबसे अच्छा हीलर है। वक्त के साथ लोग बदलते हैं। लोग भूल जाते हैं, माफ कर देते हैं और आगे बढ़ जाते हैं।’
अरबाज ने कहा कि आज दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई है। एक्टर ने कहा, ‘पिताजी जावेद साहब से थोड़े बड़े हैं, इसलिए जावेद साहब पिताजी की कुशलता के बारे में पूछते रहते हैं। पिताजी अब काफी बेहतर हैं।’