प्रयागराज,26 अक्टूबर 2024
पिछले साल उमेश पाल व दो सरकारी गनर की हत्या के सिलसिले में माफिया अतीक अहमद के दो बेटों सहित 15 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
जिन आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगा है उनमें 12 अभियुक्त जेल में बंद हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ज़िले के धूमनगंज थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया जिसमें अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को गैंग लीडर बताया गया है। 15 अभियुक्तों में माफिया अतीक का बड़ा बेटा मोहम्मद उमर और वकील सौलत खान हनीफ व विजय मिश्रा भी शामिल हैं।
उमेश पाल व दो सरकारी गनर शूटआउट केस में तीन अभियुक्त शूटर गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान फरार हैं और उन पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित है।
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि जिन 15 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट लगा है, वे हैं-कैश अहमद, राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला, मोहम्मद अरशद कटरा, नियाज अहमद,इकबाल अहमद उर्फ मोहम्मद सजर, शारुक उर्फ शाहरुख खान, वकील खान सौलत हनीफ, अतीक अहमद का बहनोई अखलाक अहमद, वकील विजय मिश्रा, साजिश कर्ता सदाकत खान,
शूटर गुड्डू मुस्लम,साबिर और अरमान।
ज्ञातव्य है कि 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल व दो सरकारी गनर की बम और गोलियों से हत्या कर दी गई थी। मामले में उमेश पाल की पत्नी जयपाल ने धूमनगंज थाने में 25 फरवरी को एफआईआर दर्ज कराई थी।
इसी केस में शामिल अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत धूमनगंज थाना पुलिस ने शिकंजा कसा है।